Laghu Katha » Hindi short story
Feb 2, 2021
Laghu Katha Hindi short story को पड़ना एक अच्छी आदत होती है Laghu Katha हमें बहुत सारी मोरल बातें बतातीं हैं जिनकी मदद से बच्चों मै नैतिक ज्ञान बढ़ता है यहाँ कुछ Laghu Katha Hindi short story को लिखा गया है जो नैतिकता से भरी हुए हैं।
अपांग राजा की सुन्दर पेंटिंग
इस कहानी में समझाया गया है के किस तरह शारीरिक कमियों को नज़रअंदाज़ करके किसी वियक्ति के वियक्तित्व को समझना चाहिए। हमें हमेशा दूसरों के प्रति सकारात्मक सोचना चाहिए और उनकी कमियों को नजरअंदाज करना चाहिए। हमें कमजोरियों को छिपाने की कोशिश करने के बजाय अच्छी चीजों पर ध्यान देना सीखना चाहिए।